दुकान व प्रतिष्ठान बंद, गांव से नगर तक पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को लागू वीकेंड लाकडाउन के चलते नगर से लेकर गांव तक की दुकानें व प्रतिष्ठान जहां बंद रहे तो वहीं सड़कों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:35 PM (IST)
दुकान व प्रतिष्ठान बंद, गांव से नगर तक पसरा सन्नाटा
दुकान व प्रतिष्ठान बंद, गांव से नगर तक पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को लागू वीकेंड लाकडाउन के चलते नगर से लेकर गांव तक की दुकानें व प्रतिष्ठान जहां बंद रहे तो वहीं सड़कों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों का घरों में ही दिन गुजरा। किसी चीज को लेकर दिक्कत न होने पाए लोगों ने आवश्यक सामानों की खरीदारी कर पहले से ही घरों में रख लिया था। रविवार को हाइवे पर मालवाहक वाहनों को छोड़ एक भी सवारी वाहन नहीं चल रहे थे। जरूरी कार्यों से निकले बाइक व अन्य निजी वाहन सवारों से भी जगह-जगह लगे पुलिस के जवान पूछताछ करते रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो मेडिकल को छोड़ सभी दुकानें बंद रहीं।

एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन ने हर सप्ताह रविवार को जहां वीकेंड लाकडाउन लागू किया है तो रात्रि क‌र्फ्यू भी प्रभावी कर दिया गया है। रविवार को चाहे वह ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही नगर सहित जंगीगंज, महराजगंज, बाबूसराय, कटरा, सीतामढ़ी, सुभाषनगर, कोइरौना व अन्य नगर व बाजार रहे हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र के चट्टी चौराहों पर स्थित दुकानें। सभी पर पूर्णतया ताला लगा रहा। बंदी का प्रभावी ढंग से पालन कराने के लिए अधिकारियों की टीम भी चक्रमण करती रही।

------------------

खुले रहे पेट्रोल पंप, नहीं दिखे ग्राहक

- आवश्यक वस्तुओं में शामिल पेट्रोल पंप जगह-जगह खुले रहे लेकिन ग्राहक नाम मात्र के दिखे। रविवार को लाकडाउन होने के चलते तमाम लोगों ने अपने जरूरी कार्यों को भी स्थगित रखना बेहतर समझा। इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी। वाहनों के न निकलने से पेट्रोल पंपों पर ग्राहक नहीं दिखे।कर्मचारी भी पंप पर बैठकर ग्राहकों के इंतजार में समय गुजारते रहें।

chat bot
आपका साथी