आश्रय स्थल का दावा, नगर व गांवों में बेसहारा मवेशियों का धावा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर का ज्ञानपुर रोड गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:05 PM (IST)
आश्रय स्थल का दावा, नगर व गांवों में बेसहारा मवेशियों का धावा
आश्रय स्थल का दावा, नगर व गांवों में बेसहारा मवेशियों का धावा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर का ज्ञानपुर रोड, गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक सामने आए एक बेसहारा मवेशी से टकराकर ज्ञानपुर की ओर जा रहा बाइक सवार गिर पड़ा। हालांकि संयोग था कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। किसी तरह उठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। इस तरह आए दिन सड़कों पर टहल रहे बेसहारा मवेशियों से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जबकि बेसहारा मवेशियों को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए आश्रय स्थल बनाने का दावा किया जा रहा है। खेतों से लेकर विभिन्न सड़क से गलियों तक में टहलते मवेशियों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने को लेकर कोई प्रयास किसी स्तर से नहीं होते दिख रहा है।

गोपीगंज नगर में देखा जाय तो कोई भी गली व मोहल्ला ऐसा नहीं दिखता, जहां दो चार गोवंश टहलते न दिख जाय। सबसे अहम यह है कि यह मवेशी जहां आए दिन महिलाओं, बच्चों से लेकर आम राहगीरों पर हमला कर देते हैं। इसके साथ ही सब्जी, फल से लेकर किराना तक की दुकानो में घुसकर लोगों की दुकानदारी को बर्बाद कर देते हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी सहित अन्य फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। नागरिकों ने अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़वाने व आश्रय स्थल पहुंचाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी