राम-भरत मिलन का दृश्य देख मन भावविभोर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) क्षेत्र के सरई पठखानी गांव का ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:27 PM (IST)
राम-भरत मिलन का दृश्य देख मन भावविभोर
राम-भरत मिलन का दृश्य देख मन भावविभोर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : क्षेत्र के सरई पठखानी गांव का ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवार की देर शाम संपन्न हुआ। इस दौरान फूलों से सुसज्जित मंच पर राम-भरत सहित चारों भाइयों का भावपूर्ण मिलन देख लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। इससे पहले विजयदशमी मेले का आयोजन कर नारांतक वध, रावण वध व पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न संपन्न कराया गया। दशमी मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की।

दशमी मेले को लेकर बुधवार को दोपहर बाद से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। जैसे ही रामलीला मंचन की शुरुआत नारांतक वध से हुई तो भीड़ उमड़ पड़ी। इसके उपरांत राम-रावण में भीषण संग्राम होता है। युद्ध का जीवंत चित्रण देख लोग जय श्रीराम का जयघोष करने लगते हैं। रावण वध के साथ ही उसके पुतले में आग लगा दी जाती है। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी होती है। राम के अयोध्या लौटने पर चारों भाइयों का अद्भुत मिलन होता है। इनके मिलन पर लोगों ने जमकर पुष्पवर्षा की। राम के राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला समाप्त हो जाती है। दशमी मेला व भरत मिलाप संपन्न कराने में ताड़कनाथ पाठक, कड़ेदीन पाठक, विजय पाठक, श्याम सूरत आदि लगे रहें। ----------------

chat bot
आपका साथी