माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने सहित अन्य मां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 06:39 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर बुलंद की आवाज
माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। जिला विद्यालय निरीक्षक को आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।

माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दोपहर में पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष वासुदेव तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की ओर से बार-बार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है लेकिन शासन स्तर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को दिया जाने वाला एक हजार रुपये का मानदेय भी बंद कर दिया गया है। कहा कि इसी तरह शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की भी अनदेखी की जा रही है। शिक्षकों ने कहा कि यदि शासन प्रशासन ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना-प्रदर्शन में चेतनारायण ¨सह, शारदा ¨सह, चंद्रबली पटेल, बृजेश ¨सह, कृष्ण कुमार ¨सह, राधा त्रिपाठी, नीलम कुशवाहा, आशुतोष पांडेय आदि थे।

--------

क्या रहीं प्रमुख मांगे

- वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाय।

- शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाय।

- एलटी ग्रेड शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान हेतु स्नातकोत्तर की उपाधि की बाध्यता समाप्त की जाय।

- तदर्थ शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को विनियमित किया जाय।

chat bot
आपका साथी