शिक्षकों ने पेंशन बहाल कराने के लिए बुलंद की आवाज

जासं ज्ञानपुर(भदोही) शनिवार को शिक्षकों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री को सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:30 PM (IST)
शिक्षकों ने पेंशन बहाल कराने के लिए बुलंद की आवाज
शिक्षकों ने पेंशन बहाल कराने के लिए बुलंद की आवाज

जासं, ज्ञानपुर(भदोही): शनिवार को शिक्षकों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 19 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक समुदाय अवसात ग्रस्त होकर राष्ट्र निर्माण के दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकता। सरकार व उसके अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि पूर्व निर्धारित व्यवस्था ही चालू रखी जाए। इससे शिक्षक पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। नई पेंशन योजना शिक्षक के लिए वृद्धावस्था में जीवनयापन करने योग्य नहीं है। पुरानी पेंशन बहाल किया जाना चाहिए। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन समानता एवं सेवा शर्त को लागू किया जाए। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर शिवशंकर यादव, श्रीनाथ पांडेय, गणेश जी मिश्र, बाल गोविद मिश्र, चंद्रकांत, आनंद कुमार तिवारी, शादिकुल इस्लाम आदि थे।

chat bot
आपका साथी