57 गांवों की सोशल आडिट, 53 हजार का घोटाला

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) औराई ब्लाक क्षेत्र के कटेवना गांव में मनरेगा के तहत क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:28 PM (IST)
57 गांवों की सोशल आडिट, 53 हजार का घोटाला
57 गांवों की सोशल आडिट, 53 हजार का घोटाला

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : औराई ब्लाक क्षेत्र के कटेवना गांव में मनरेगा के तहत कराए गए विभिन्न कार्यों में 17,185 रुपये की अनियमितता उजागर हुई है। तो लक्ष्मणा गांव में 11,533 रुपये सामने आई है। इस तरह ब्लाक क्षेत्र के कुल 57 गांवों कराई गई सोशल आडिट में 53 हजार रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है। सामने आई रिपोर्ट से ग्राम पंचायतों में हलचल मची है। हालांकि अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित सोशल आडिट निदेशालय को भेज दी गई है।

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों पर खर्च हुए धन की सोशल आडिट कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिससे खर्च धन कहा व किस मद में खर्च हुआ इसकी स्थिति सामने आ सके। वित्तीय वर्ष 2021-22 में औराई ब्लाक क्षेत्र के 78 गांवों में सोशल आडिट कराने का लक्ष्य दिया था। इसमें अक्टूबर तक 57 गांवों की आडिट पूरी कराई जा चुकी है। जिला समन्वयक मनरेगा सोशल आडिट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन गांवों की सोशल आडिट में कुल 53,225 रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों व निदेशालय को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी