तीन माह बाद कोरोना के एक भी संक्रमित न मिलने से राहत

कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने जिले में 150 से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:48 PM (IST)
तीन माह बाद कोरोना के एक भी संक्रमित न मिलने से राहत
तीन माह बाद कोरोना के एक भी संक्रमित न मिलने से राहत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने जिले में 150 से अधिक की मौत हो गई। मार्च के दूसरे पखवारे से दूसरी लहर का असर दिखना शुरु हुआ तो तीन माह तक लोगों की जान को आफत बना रहा। जून माह के शुरुआत से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा गिरने से राहत मिलनी शुरु हुई तब जाकर लोगों की अटकी सांसों में जान आई। शनिवार को 89 दिन बाद एक भी संक्रमित न मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सामान्य जन मानस को कोरोना से मुक्ति मिलने की उम्मीद दिखने लगी है।

कोरोना से संक्रमित होने का खौफ कोरोना काल में हर तबके के लोगों में दिख रहा था। पहले दौर में तो जिले में कोविड-19 वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी, लेकिन पूरे कोरोना काल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। अधिकांश पाजिटिव रोगी ठीक होने से सब कुछ अच्छा रहा। मार्च से दूसरे लहर ने शुरुआत से ही जिले के लोगों पर आफत बन गया। दो माह तक 150 की संख्या में प्रतिदिन मिल रही पाजिटिव रोगियों व कोरोना से हो रही मौतों से अधिकारियों सहित जिले में हाहाकार मच गया। स्वास्थ्य टीम की ओर से कोविड अस्पताल में आइसोलेट मरीजों के उपचार, नियमित जांच व टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई। सजगता और सतर्कता से ही दूसरी लहर की जंग में कोरोना हार मान चुका है।

chat bot
आपका साथी