ध्वज शिष्टाचार का मिला प्रशिक्षण, टोली का निर्माण

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:52 PM (IST)
ध्वज शिष्टाचार का मिला प्रशिक्षण, टोली का निर्माण
ध्वज शिष्टाचार का मिला प्रशिक्षण, टोली का निर्माण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बीएड विभाग की ओर से शुक्रवार को शुरू हुए पांच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन ध्वज शिष्टाचार, वंदना सहित अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। नियम व प्रतिज्ञा की जानकारी देने के साथ ही टोली का निर्माण कराया गया। शिविरार्थियों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया गया।

प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने शिविर का शुभारंभ किय। स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला। और उसके मूल्यों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। कहा कि स्काउट-गाइड छात्र -छात्राओं में समाज व राष्ट्र की सेवा भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है। प्रशिक्षक चंद्रेश राय ने स्काउट-गाइड को प्रशिक्षण के दौरान संपन्न होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। नियम, प्रतिज्ञा व प्रार्थना के महत्व से परिचित कराया। इस मौके पर बीएड विभाग की डा. मंजुल गुप्ता, डा. जयसिंह यादव व अन्य प्राध्यापक थे।

chat bot
आपका साथी