महाविद्यालय में संचालित होंगी समाज शास्त्र की कक्षाएं

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:23 PM (IST)
महाविद्यालय में संचालित होंगी समाज शास्त्र की कक्षाएं
महाविद्यालय में संचालित होंगी समाज शास्त्र की कक्षाएं

जासं, भदोही : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय में (एमए) की कक्षाएं संचालित करने के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। गुरुवार को प्राचार्य डा. मुरलीधर राम द्वारा इसकी घोषणा करते ही महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्धता का पत्र पहले ही प्राप्त हो चुका है। अगले सप्ताह से एमए समाजशास्त्र में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।विभाग प्रभारी डा. गौतम गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित शिक्षक पूनम द्विवेदी और ॠत्विक रंजन सिंह की पहले से ही नियुक्ति की जा चुकी है। ऐसे में कक्षाएं संचालित करने में कोई समस्या नहीं है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि स्नातक में शारीरिक शिक्षा विषय में भी विश्वविद्यालय द्वारा स्थाई मान्यता दी गई है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी