आग की लपटों से घिरने लगीं खेतों में तैयार फसलें

हाड़तोड़ परिश्रम के बाद तैयार फसलें आग की लपटों से घिरने लगी हैं। कहीं रहस्यमय ढंग से आग लग रही है तो कहीं शार्ट सर्किट होने के कारण फसलें राख में तब्दील हो जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 07:08 PM (IST)
आग की लपटों से घिरने लगीं खेतों में तैयार फसलें
आग की लपटों से घिरने लगीं खेतों में तैयार फसलें

जागरण संवाददाता, भदोही : हाड़तोड़ परिश्रम के बाद तैयार फसलें आग की लपटों से घिरने लगी हैं। कहीं रहस्यमय ढंग से आग लग रही है तो कहीं शार्ट सर्किट होने के कारण फसलें राख में तब्दील हो जा रही हैं। चौरी, सुरियावां, अभोली सहित अन्य क्षेत्रों में कई स्थानों पर पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना ने किसानों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। बावजूद इसके खेत खलिहानों के ऊपर से गुजरे जर्जर तारों को दुरुस्त कराने में प्रशासन द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं। रोकथाम के उपाय व आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कदम नहीं उठाया गया तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अग्निशमन विभाग के जवान जब तक घटनास्थल तक पहुंचते हैं तब तक सब कुछ स्वाहा हो जाता है। ऐसे में बचाव के लिए पहले से ही सावधानी बरतने की जरूरत है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता रामकुमार का कहना है कि अक्सर अगलगी की घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है लेकिन इसमें शत प्रतिशत सच्चाई नहीं है। बावजूद इसके फसलों के ऊपर गुजरे जर्जर तारों को बदलने व रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी