टिकट रिफंड के लिए फिर लगने लगी कतार

जासं भदोही कोरोना के कारण बिगड़े हालात में सुधार होने के बाद एक तरफ जहां महानगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:43 PM (IST)
टिकट रिफंड के लिए फिर लगने लगी कतार
टिकट रिफंड के लिए फिर लगने लगी कतार

जासं, भदोही : कोरोना के कारण बिगड़े हालात में सुधार होने के बाद एक तरफ जहां महानगरों को जाने वाले वाले यात्रियों का आरक्षण केंद्र पर दबाव है वहीं पिछले दिनों रद की गई ट्रेनों के यात्री रिफंड के लिए केंद्र पर डट गए हैं। इसके कारण आरक्षण केंद्र पर इन दिनों अफरा तफरी की हालत हो गई है। एकल खिड़की के संचालन के कारण इसे लेकर विवाद भी हो रहा है। शुक्रवार को कई बार अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस बीच वाराणसी-लखनऊ रेलखंड के जायस व रूपामऊ स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 16 जून से जनता एक्सप्रेस व 18 से पंजाब मेल का परिचालन रद कर दिया गया। आरक्षण पर्यवेक्षक सुनील कुमार का कहना है कि महानगरों के लिए आरक्षण कराने वालों का पहले ही काफी दबाव था अब पंजाब मेल व जनता एक्सप्रेस के यात्री भी रिफंड के लिए आ रहे हैं। बताया कि 60 से 70 यात्रियों का प्रतिदिन रिफंड किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी