मंडी समिति में लगाएं आक्सीजन प्लांट, पानी की हो निकासी

कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों संबंधी पत्रक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:10 PM (IST)
मंडी समिति में लगाएं आक्सीजन प्लांट, पानी की हो निकासी
मंडी समिति में लगाएं आक्सीजन प्लांट, पानी की हो निकासी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों संबंधी पत्रक सौंपा। मंडी समिति गोपीगंज में आक्सीजन प्लांट लगवाए जाने सहित नगर के झिलिया पुल के पास पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की।

जिलाध्यक्ष माबूद खान के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्पतालों के साथ गोपीगंज स्थित मंडी समिति में प्लांट स्थापित किए जाने से पूरे जिले के लोगों को आसानी से आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। मंडी में इसके लिए पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है। इसी तरह मंडी में पुलिस चौकी की स्थापना कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि झिलिया पुल के पास से वर्षा जल की निकासी होती थी। राजमार्ग बनने के दौरान पुल की ऊंचाई अधिक कर दिए जाने व नाले के पट जाने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। इससे जौहरपुर, दीवानपुर, सरई मिश्रानी, लोहरा खास सहित कई अन्य गांवों में बारिश के समय होने वाले जलजमाव से दिक्कत हो रही है। किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। समस्या समाधान की आवश्यकता जताई। प्रतिनिधिमंडल में संतोष सिंह बघेल, परवेज हासमी, मनोज शर्मा, आनंद मौर्य व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी