रफ्तार नहीं पकड़ सकी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) चिलचिलाती धूप हो या फिर कंपा देने वाली ठंड हाड़-तोड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:17 PM (IST)
रफ्तार नहीं पकड़ सकी गेहूं की खरीद
रफ्तार नहीं पकड़ सकी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : चिलचिलाती धूप हो, या फिर कंपा देने वाली ठंड, हाड़-तोड़ मेहनत कर फसल उपजाने वाले अन्नदाता को उनके उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए बनाए गए क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। खरीदारी शुरू हुए 22 दिन का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन 12 केंद्रों पर अभी खरीद की बोहनी भी नहीं हो सकी है। उनके द्वारा खरीद नहीं शुरू किया जा सका है। 12 केंद्रों पर शुरू हुई खरीदारी की गति सुस्त ही दिखाई पड़ रही है। सभी केंद्रों पर मिलाकर अभी तक 578 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का जा सकी है। ।

भरपूर मेहनत के बाद भी किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों अथवा व्यापारियों को उत्पादन बेचने के लिए मजबूर होते हैं। शासन की ओर से एक अप्रैल से गेहूं खरीद का शुभारंभ कर प्रदेश के सभी केंद्रों पर नियमानुसार खरीद करने का सख्त हिदायत दी है। इसके बाद भी विपणन विभाग के बने 12 केंद्रों को छोड़ दिया जाय तो अन्य संस्थाओं के केंद्रों पर अभी तक उदासीनता जारी है। केंद्रों पर कोविड-19 का प्रभाव साफ दिख रहा है। अब तक तीन केंद्र प्रभारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि दो बीमार चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। इसमें किसी प्रकार शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्रों पर आने वाले किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी