ई-मेल व वाट्सएप से दें कराएं जीवित प्रमाण पत्र

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोषागार से पेंशन हासिल करने वाले ए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:53 PM (IST)
ई-मेल व वाट्सएप से दें
कराएं जीवित प्रमाण पत्र
ई-मेल व वाट्सएप से दें कराएं जीवित प्रमाण पत्र

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोषागार से पेंशन हासिल करने वाले ऐसे पेंशनर जो अपना जीवित प्रमाण पत्र नहीं दे सकें है उन्हें ई-मेल आइडी व वाट्सएप के जरिए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेंद्रपति त्रिपाठी ने बताया कि जिन पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों की जीवित प्रमाण मार्च 2021 से जून 2021 के मध्य देय है। वह हस्तलिखित स्वहस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र जिस पर पेंशनर का पूर्ण विवरण नाम, पीपीओ नंबर बैंक खाता संख्या, पेनकार्ड व आधार नंबर, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर के साथ स्वयं अथवा पुत्र-पुत्री के ई-मेल आईडी से कोषागार के मेल आइडी ह्लश्रह्यह्मठ्ठ@ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ अथवा पेंशन लेखाकार के वाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। बताया कि 30 जून के बाद ऐसे पेंशनर को कोषागार में उपस्थित होकर अथवा द्भद्गद्ग1ड्डठ्ठश्चह्मड्डद्वड्डड्डठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी