आज आन-बान-शान से लहरेगा तिरंगा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) मनाने की तैयारियों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:52 PM (IST)
आज आन-बान-शान से लहरेगा तिरंगा
आज आन-बान-शान से लहरेगा तिरंगा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) मनाने की तैयारियों को सोमवार को पूर्व संध्या पर फाइनल टच दिया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों से लेकर विद्यालयों तक में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी व रिहर्सल में लोग लगे रहे। पुलिस लाइन ज्ञानपुर व तहसील कार्यालय ज्ञानपुर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। उधर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को पारस्परिक उल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर होने वाले विविध कार्यक्रमों के समय को निर्धारित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जिम्मेदार कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

गणतंत्र दिवस पर जिला खेल कार्यालय मूसीलाटपुर से महिला-पुरुष रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह आठ बजे किया जाएगा। सुबह 8.30 बजे सरकारी एवं अ‌र्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। 8.50 बजे दी सेंट्रल बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी प्रकार 8.55 बजे आदित्य पुस्तकालय में, 9 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में ध्वजारोहण एवं पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। 9.30 बजे पुलिस लाइन में परेड व ध्वजारोहण होगा। इसी तरह सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण, प्रभातफेरी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

-------

विद्यालयों में हुआ रिहर्सल

- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालयों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। विशेषकर कांवेंट व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक नृत्य, गीत-संगीत से लेकर नाट्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को रिहर्सल कराने में जुटे रहे। ताकि मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी जा सके।

--------

परिषदीय स्कूलों में शपथ ग्रहण व चौपाल का होगा आयोजन

- परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पर्व के मौके पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह व चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें स्मार्ट फोन लेकर आने को कहा जाएगा और जो बच्चे वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं उन्हें ग्रुप में जोड़ा जाय, जिससे उन्हें भी आनलाइन शैक्षिक सपोर्ट हासिल हो सके।

----------

तिरंगा व टोपी, बिल्ले व शर्ट की खरीदारी

- पर्व को देखते हुए ज्ञानपुर नगर सहित अन्य नगर व बाजारों में तिरंगा से लेकर तिरंगा कलर के टोपी, बिल्ले, टी शर्ट आदि की दुकानें सजी रहीं। जिस पर पहुंचे युवाओं, बच्चों व बड़ों तक ने पूरे उत्साह के साथ खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी