ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कोविड प्रबंधन के तहत संक्रमितों के उपचार जांच व अन्य जरुरी स्वास्थ्य स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:04 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में  बनेंगे कोविड केयर सेंटर
ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोविड प्रबंधन के तहत संक्रमितों के उपचार, जांच व अन्य जरुरी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर पर व्यवस्था की कवायद चल रही है। ग्रामीण अंचलों में बेहतर संसाधन मुहैया कराने के लिए विभागीय अधिकारी रणनीति तैयार कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को विभागीय स्तर से कमर कस लिया गया है। गांवों में कोविड केयर सेंटर, हेल्थ सेंटर और अस्पताल बनाने की योजना बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ग्रामीण स्तर की बनाई जाने वाले इन केंद्रों की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। शासन के दिशा-निर्देश पर 30 बेड के बनने वाले कोविड केयर सेंटर में बगैर लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किए जाने सुविधा मिलेगी। मंगलवार को दफ्तर में आयोजित गोष्ठी में कहा कि गांव स्थित स्कूल, कम्यूनिटी हाल, बरात भवन, पंचायत भवन आदि को चिन्हित कर सेंटर बनाया जाएगा। बताया कि कोविड केयर सेंटर में 24 घंटे पर्याप्त आक्सीजन के साथ एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी मौजूद रहेगा। केंद्र पर नोडल अधिकारी सीएचओ व एएनएम की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी