झमाझम बारिश से कालीन नगरी की गलियां जलमग्न

झमाझम बारिश से कालीन नगरी की गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए। शनिवार की देर शाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:59 PM (IST)
झमाझम बारिश से कालीन नगरी की गलियां जलमग्न
झमाझम बारिश से कालीन नगरी की गलियां जलमग्न

जासं, भदोही : झमाझम बारिश से कालीन नगरी की गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए। शनिवार की देर शाम से शुरू हुई बूंदा बांदी के बाद भोर में लगभग दो घंटे तक जमकर हुई बरसात ने चहुंओर पानी ही पानी कर दिया। स्टेशन रोड सहित मुख्य मार्गों पर जहां भारी जलजमाव हो गया वहीं शहर के निचले मोहल्लों में जलप्लावन की स्थिति हो गई। विशेषकर पहले से जलजमाव से जूझ रहे मोहल्लों की हालत बदतर होकर रह गई। बाजार सरदार खां, घमहापुर, आलमपुर नई बस्ती, हिम्मतपुर बकुचियां, जलालपुर सहित कई मोहल्लों में हर ओर पानी ही पानी हो गया। स्टेशन रोड पर शिव टाकीज से लेकर मुल्ला तालाब तक दोपहर 12 बजे तक पानी लगा रहा। इसके चलते लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ा। मेनरोड पर तकिया कल्लन शाह, गजिया, मशाल रोड, पीरखानपुर में भारी जलजमाव होने से घंटों आवागमन ठप रहा। इसी तरह स्टेशन रोड पर दोपहर तक जलजमाव के बीच लोग आवागमन करने के लिए विवश हुए।

chat bot
आपका साथी