स्टाप बिलिग में खेल को लेकर निगम सख्त

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पावर कार्पोरेशन प्रबंधन स्टाप बिलिग (स्थायी विच्छेदन की प्रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST)
स्टाप बिलिग में खेल को लेकर निगम सख्त
स्टाप बिलिग में खेल को लेकर निगम सख्त

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): पावर कार्पोरेशन प्रबंधन स्टाप बिलिग (स्थायी विच्छेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक बिलिग न किए जाने) की आड़ में चल रहे खेल पर सख्त हो गया है। इसको लेकर गुरुवार को विभागीय अधिकारियों में हलचल बढ़ गई थी। इस प्रक्रिया में पूरी तरह दलालों का दबदबा रहता था। वह उपभोक्ताओं से मोटी रकम की वसूली करते थे।

जिले में बड़ी संख्या में ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्होंने स्थायी रूप से बिजली कटवा ली है। लेकिन इसकी औपचारिकता पूरी न होने से उन्हें स्टाप बिलिग की श्रेणी में डालकर बिलिग बंद कर दी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ज्ञानपुर और भदोही में स्टाप बिलिग की श्रेणी में डाले गए उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये बकाया है। इसको लेकर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन सक्रिय हो गया। इस मामले में कई अधिशासी अभियंताओं से जवाब तलब किया गया है। कार्पोरेशन को सख्त होते ही विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ गई है। अधिशासी अभियंता विद्युत अमर सिंह ने बताया कि जिले में इस तरह के मामले नहीं है। विभाग के अधिकारियों के पावर को वापस ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी