ब्लाक मुख्यालयों ने रवाना हुईं 15 पोलिग पार्टियां

सुरियावां और विकास खंड डीघ के तीन गांवों में मतदान कराने के लिए शनिवार को 15 पोलिग पार्टी मुख्यालयों से रवाना हो गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:41 PM (IST)
ब्लाक मुख्यालयों ने रवाना हुईं 15 पोलिग पार्टियां
ब्लाक मुख्यालयों ने रवाना हुईं 15 पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): सुरियावां और विकास खंड डीघ के तीन गांवों में मतदान कराने के लिए शनिवार को 15 पोलिग पार्टी मुख्यालयों से रवाना हो गईं। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को वोट डाले जाएंगे। तीनों गांव में 46 प्रत्याशी मैदान में हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कराए गए थे। नामांकन प्रकिया के पूरा होने के बाद प्रतीक आवंटित कर दिया गया था। इसी बीच प्रत्याशियों की मौत हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रधान पद के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था। आयोग के निर्देश पर नौ मई को वोट डाले जाएंगे तथा 11 मई को ब्लाक मुख्यालयों पर मतों की गिनती होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ल ने बताया सुरियावां के जगदीशपुर में चार बूथ बनाए गए हैं। यहां पर कुल 18 प्रत्याशी भाग्य अजमा रहे हैं। इसी तरह भटेवरा गांव में चार मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस गांव में 16 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। विकास खंड डीघ के बनकट उपरवार में प्रत्याशी की मौत हो गई थी। यहां पर सात बूथ बनाए गए हैं। 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रत्याशी भी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। जिला पंचायत सहित अन्य पदों पर 15 अप्रैल को ही मतदान करा दिया गया था। उधर प्रशासन द्वारा मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा इसके लिए संबंधित ब्लाकों से शाम को पोलिग पार्टियां रवाना हो गईं। हिदायत दी गई है कि किसी भी अतिथ्य स्वीकार न करें। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती संबंधित ब्लाकों में की जाएगी।

chat bot
आपका साथी