आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में पुलिस अव्वल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में भदोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 04:46 PM (IST)
आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में पुलिस अव्वल
आइजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में पुलिस अव्वल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में भदोही जनपद सूबे में अव्वल रही। माह दिसंबर तक मामलों को शत-प्रतिशत मामलों को निस्तारित करने पर पूरे 10 अंक मिले हैं। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि पीड़ितों को न्याय मिले और मुख्यालय तक बार-बार न दौड़ना पड़े इसलिए थानों को सख्त हिदायत दी गई है। हर किसी मामलों में अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।

सूबे की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को मुख्यालय तक न दौड़ना पड़े इसलिए जन सुनवाई के लिए एक पोर्टल लांच किया है। पार्टल पर कहीं और किसी सहज सेवा केंद्र पर बैठकर पीड़ित शिकायत कर सकते हैं। रिकार्ड पर गौर किया जाए तो माह दिसंबर में मुख्यमंत्री संदर्भ के छह, हेल्पलाइन के 60, आनलाइन आठ, डीएम-एसपी के 615, लोकवाणी से 17 और राजस्व परिषद के एक मामले मिले थे। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर सभी शिकायतों को गुणवत्तायुक्त निस्तारित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी