अपराधियों के गिरबां पर हाथ डालने से कांप रही पुलिस

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिले में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से कोट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:43 PM (IST)
अपराधियों के गिरबां पर हाथ डालने से कांप रही पुलिस
अपराधियों के गिरबां पर हाथ डालने से कांप रही पुलिस

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से कोर्ट में समर्पण कर निकल जा रहे हैं लेकिन पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग रही है। लैब टेक्नीशियन अनिल यादव को अगवा करने वाले बदमाशों की तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद वह सुस्त पड़ गई है।

-----------------

केस 1 : ज्ञानपुर नगर स्थित पशु चिकित्सालय के पास बाइक सवार बदमाशों ने लैब टेक्नीशियन का अपहरण कर फिरौती मांग रहे थे। तीन दिन बाद भी विपुल सिंह, अतुल सिंह और सलीम गिरफ्तार नहीं हो सके। केस 2 : औराई पुलिस नकली शराब बनाने के लिए ले जा रहे केमिकल को बरामद किया था। आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा। आरोपित किशन तिवारी, सन्नी तिवारी व बल्लू उपाध्याय निवासी बारीपुर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। केस 3 : ऊंज पुलिस ने 27 सितंबर को 1.91 क्विटल गांजा बरामद की थी। बब्लू उर्फ जटाशंकर सिंह को जमानत मिल गई। अशोक पटेल निवासी रतना महाराजगंज और हसनैन निवासी मिश्रानी घोसिया पुलिस की पकड़ से बाहर है। केस 4 : ज्ञानपुर तिराहा पर 3.05 क्विटंल गांजा बरामद किया गया था। मामले में संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बद्रीनारायण निवासी माधोसिंह आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि नरेंद्र सिंह निवसी झूंसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

-----------------

कोट

गंभीर मामलों की निगरानी चल रही है। शराब माफिया के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जार रही है। -

-- रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी