कार्मकार श्रम विभाग की योजनाओं का उठाए लाभ

ाम विभाग में इन दिनों श्रमिकों एवं मजदूरों के लिए तीन अलग-अल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:49 PM (IST)
कार्मकार श्रम विभाग की योजनाओं का उठाए लाभ
कार्मकार श्रम विभाग की योजनाओं का उठाए लाभ

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): श्रम विभाग में इन दिनों श्रमिकों एवं मजदूरों के लिए तीन अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जागरूकता के लिए श्रम विभाग की टीम कालीन कपंनियों के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों में गोष्ठी आयोजित कर योजना की जानकारी दे रही है।

गोपीगंज क्षेत्र के ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड लालानगर यूनिट की ओर से सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। सहायक श्रमायुक्त कमलेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले निर्माण श्रमिक, असंगठित क्षेत्र के कामगार एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत 45 प्रकार के कर्मकार पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के पश्चात मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। स्थानीय कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से आनलाइन किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडंट आईबी सिंह, इंद्रजीत त्रिपाठी, अमिताभ पाठक, विनोद पांडेय, पीके सिंह, पवन कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी