वैक्सीन का टोटा, बगैर टीका लगवाए लौटे लोग

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:28 PM (IST)
वैक्सीन का टोटा, बगैर 
टीका लगवाए लौटे लोग
वैक्सीन का टोटा, बगैर टीका लगवाए लौटे लोग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकरण में शुक्रवार को दोपहर बाद कई अस्पतालों में वैक्सीन ही समाप्त हो गई। इससे लोगों को बगैर टीकाकरण कराए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

एक तरफ कोरोना संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा है। जन सामान्य सहित सरकारी संस्थानों में पहुंच चुके कोरोना संक्रमण से बचाव को हर तबके के लोग परेशान हैं। संक्रमण से सुरक्षित रहने का एक मात्र उपाय टीका है। टीकाकरण के लिए लोग अस्पताल भी पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं सुनिश्चित हो पा रही है। शुक्रवार को वैक्सीन समाप्त होने से लोगों को मायूस होना पड़ा। वैक्सीनेशन नोडल डा. अशोक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लग रही वैक्सीन की खपत के हिसाब से उपलब्ध कराई जा रही है। सीमित संख्या में वैक्सीन का वायल मिलने से शुक्रवार को जिला अस्पताल में कुछ दिक्कत हुई थी। शाम तक कोविशील्ड वैक्सीन मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी