जिले को नहीं मिला वैक्सीन, युवाओं का नहीं होगा टीकाकरण

भदोही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:23 PM (IST)
जिले को नहीं मिला वैक्सीन, युवाओं का नहीं होगा टीकाकरण
जिले को नहीं मिला वैक्सीन, युवाओं का नहीं होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत युवाओं को एक मई से प्रस्तावित वैक्सिनेशन कार्यक्रम के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की जा सकी है। वैक्सीन न मिलने के कारण शनिवार से युवाओं को टीकाकरण नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मई के पहले सप्ताह में वैक्सीन मिलने की संभावना है।

कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान16 जनवरी से नियमित रुप से चल रहा है। शुरू में वैक्सीन की मात्रा कम होने से चरणवार टीकाकरण किया गया। पर्याप्त उपलब्धता के बाद नियमित टीका लग रहा है। इसी बीच केंद्रीय सरकार की ओर से एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगाए जाने को एडवाइजरी जारी की गई, लेकिन शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिग में इसके लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से अलग से वैक्सीन मिलने के बाद टीका लगाया जाएगा। अभी तक इस उम्र के लोगों का टीकाकरण किए जाने के लिए अलग से वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। 45 वर्ष आयु से अधिक के लोगों का नियमित लगेगा टीका

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चल रहा है। यह आगे भी नियमित चलता रहेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि अभियान नियमित चलता रहेगा। टीकाकरण अभियान के लिए विभाग के पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। निजी अस्पताल सीधे कंपनी से खरीदेंगे वैक्सीन

नई गाइडलाइन के अनुसार अब टीकाकरण के लिए अधिकृत निजी अस्पताल संचालक अब सीधे कंपनी से वैक्सीन खरीदेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी