मारपीट से नाराज लोगों का कोतवाली पर प्रदर्शन, नारेबाजी

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य बंद होने तथा मारपीट की घटन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:47 PM (IST)
मारपीट से नाराज लोगों का कोतवाली पर प्रदर्शन, नारेबाजी
मारपीट से नाराज लोगों का कोतवाली पर प्रदर्शन, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य बंद होने तथा मारपीट की घटना से नाराज वनवासियों ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के प्रभावशाली लोग आवास का निर्माण नहीं करने दे रहें हैं। शनिवार को उनके परिवार के लोगों की पिटाई कर भगा दिया गया। आक्रोशित वनवासी कार्रवाई पर अड़े रहे।

वनवासियों को छत की सुविधा देने के लिए आवास निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य में कुछ प्रभावशाली लोगों की ओर से अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। इस मामले में विवाद के बाद मारपीट की घटना से आक्रोशित वनवासी कोतवाली के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। कन्हैया वनवासी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम गांव कुछ लोग उसके भाई लालजी की पिटाई कर दिए थे। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

उत्तेजित वनवासियों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में लालजी वनवासी, बेचई, फुलगेना, जयराजी, इसरावती शामिल रहे। इन लोगों ने अविलंब कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी