केंद्रों पर उत्साह, लग रही लंबी कतार

कोरोना संक्रमण से बहुत डरने की जरूरत नहीं है लेकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:11 PM (IST)
केंद्रों पर उत्साह, लग रही लंबी कतार
केंद्रों पर उत्साह, लग रही लंबी कतार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण से बहुत डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सजगता बहुत जरूरी है। सरकार की ओर से मुफ्त में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। दूसरे स्टेन को आते ही वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है। खुद टीकाकरण कराने के बाद स्वजनों के भी केंद्र पर लेकर पहुंच रहे हैं। आस-पास के लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। रविवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए आई मनीषा उपाध्याय ने बताया कि टीका से बहुत डर लगता था लेकिन टीकाकरण कराने के बाद कोई दिक्कत नहीं हो रही है। राधेश्याम पाठक ने बताया कि उम्र अधिक होने से कोरोना से बहुत डर लगता था। वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हुई। - वैक्सीन लगवाने के लिए एक अप्रैल से ही 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने की छूट मिली है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने को वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। इसकी कोई और दवा नहीं है। इसलिए मैं तो बहुत पहले टीका लगवा लिया था। टीका लगवाने के बाद कोई दिक्कत नहीं है।

डा. समीर उपाध्याय। - स्वस्थ जीवन व कोरोना से सुरक्षा को अस्पतालों में टीका लग रहा है। मेरे परिवार के भी कई लोग टीका लगवा चुके हैं। पहले चरण के टीकाकरण में ही वैक्सीन लगवा लिया था। दोनों डोज वैक्सीन लगवाने के बाद अब कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हुई।

प्रदीप भट्ट, प्रभारी फार्मासिस्ट।

chat bot
आपका साथी