जाम के झाम से जनता बेहाल, उदासीन रहे जिम्मेदार

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर को जाम की समस्या से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:24 PM (IST)
जाम के झाम से जनता बेहाल, उदासीन रहे जिम्मेदार
जाम के झाम से जनता बेहाल, उदासीन रहे जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को मुख्य बाजार में सुबह नो इंट्री का उल्लंघन कर घुसे प्रतिबंधित बड़े वाहनों के चलते लगे जाम से आम जन बेहाल हो उठे। नगर के मुख्य बाजार खड़हट्टी मोहाल, गल्ला मंडी में लगे जाम से राहगीर से लेकर साइकिल, बाइक सवार जहां घंटों फंसे रहे तो लोगों की दुकानदारी तक प्रभावित हो उठी।

राजमार्ग पर स्थित नगर के मुख्य चौराहे से निकलकर स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित खड़हट्टी मोहाल, गल्ला मंडी, सदर मोहाल आदि में सुबह आठ से रात आठ बजे तक नो इंट्री का फरमान जारी है। इसके बाद भी पूरे दिन प्रतिबंधित क्षेत्र में मालवाहक छोटे वाहनों से लेकर ट्रक आदि तक पूरे दिन घुसे रहते हैं। जबकि थाने पर लगने वाले समाधान दिवस में नो इंट्री का सख्ती के साथ पालन कराने के आदेश-निर्देश जारी करने वाले लोग अनभिज्ञ बने रहते हैं। एक ओर नियम की अनदेखी कर घुसने वाले वाहनों तो दूसरी तरह नालियों व सड़क के कुछ हिस्से तक पर सामान फैलाकर दुकान सजा लिए जाने के चलते आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। मंगलवार बह 10 बजे ही पहुंच गए कई वाहनों से माल की लोडिग अनलोडिग के शुरू हुए काम से पूरा बाजार जाम की झाम से कसमसा उठा। यह स्थिति घंटों बनी रही। गर्मी उमस से बीच जाम में फंसे लोग बेहाल हो उठे। नागरिकों ने नो इंट्री का कड़ाई के साथ पालन कराने की मांग उठाई है, जिससे जाम की समस्या से स्थाई निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी