32 गांवों में लगेगा शिविर, होगा टीकाकरण

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब 18 से 44 साल आयु तक के लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:43 PM (IST)
32 गांवों में लगेगा शिविर, होगा टीकाकरण
32 गांवों में लगेगा शिविर, होगा टीकाकरण

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब 18 से 44 साल आयु तक के लोगों को आनलाइन पंजीयन की कोई जरूरत नहीं है। गांवों में कैंप लगाकर टीकाकरण किए जाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार और मंगलवार को औराई ब्लाक के 20 तथा ज्ञानपुर ब्लाक के 12 गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

कोरोना टीकाकरण के लिए गांवों में दो दिवसीय शिविर लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीका लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज में पहचान की पुष्टि के लिए मान्य पहचान पत्र लाना जरूरी है। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि गांवों में दो दिन कैंप लगाया जाएगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

-------

इन गांवों में टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

विकास खंड औराई के रामपुर, पूरेशम्भू, पूरेप्रताप, पूरेरामगुलाम, माधोरामपुर, पूरेरजई, रैपुरी, चकसोन, चकनिरंजन, चकमना, भवानीपुर, घमहापुर, पांडेयपुर, चवर डेरवा, डेरवां, बासुपुर, मिसिरपुर, जंहागीराबाद, बंजारी व चकबेसहूं तथा विकास खंड ज्ञानपुर के अकोढ़ा, रोही, निगजपुर, दशरथपुर, सरांयरुद्दी, बयांव, सहसापुर, बवई, लोकमनपुर, तुलापुर, रामपुर व बिन्द नगर आदि गांव शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी