ध्वस्त सड़क पर चलना हुआ दुश्वार

लालानगर टोल प्लाजा से खमरिया नगर तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर सड़क पर बिखरे बोल्डर से आवागमन करना दुश्वार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:20 PM (IST)
ध्वस्त सड़क पर चलना हुआ दुश्वार
ध्वस्त सड़क पर चलना हुआ दुश्वार

जासं, खमरिया (भदोही) : लालानगर टोल प्लाजा से खमरिया नगर तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर सड़क पर बिखरे बोल्डर से आवागमन करना दुश्वार हो गया है। आवागमन के लिए एक मात्र मार्ग होने के कारण राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विदेशों में कालीन नगरी के नाम से पहचान बना चुका खमरिया विकास से अछूता है। बारिश के मौसम में गड्ढे और सड़क की पहचान करना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सड़क निर्माण न कराए जाने से लोगों में आक्रोश है। सड़क निर्माण कर समस्या का समाधान न किए जाने पर कभी भी लोगों का धैर्य जवाब दे सकता है।

chat bot
आपका साथी