मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों का होगा उपचार

जासं ज्ञानपुर (भदोही) जिले के सभी 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:44 PM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों का होगा उपचार
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों का होगा उपचार

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले के सभी 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया है। रविवार को आयोजित मेला में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे। इस दौरान परामर्श के बाद जरूरत पर मरीजों का ब्लड प्रेशर व खून जांच आदि की भी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

रविवार को जिला अस्पताल व सीएचसी में ओपीडी बंद होने से ग्रामीण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर दो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में स्थगित मेला पिछले रविवार से फिर शुरु कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने मेला में अधिक से अधिक लोगों को उपचार कराने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी