निश्शुल्क आरोग्य शिविर में मरीजों ने कराया उपचार

डीघ विकास खंड के गुलौरी में एकल अभियान फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के तहत निशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 220 मरीजों ने उपचार कराया। शिविर में बीएचयू के चिकित्सकों ने मरीजो का परीक्षण कर दवा वितरित किया। एकल अभियान अंचल प्रमुख ज्योति नारायण ने अभियान की सरहाना की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 05:21 PM (IST)
निश्शुल्क आरोग्य शिविर में मरीजों ने कराया उपचार
निश्शुल्क आरोग्य शिविर में मरीजों ने कराया उपचार

जासं, गोपीगंज (भदोही) : डीघ विकास खंड के गुलौरी में एकल अभियान फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के तहत निश्शुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 220 मरीजों ने उपचार कराया। शिविर में बीएचयू के चिकित्सकों ने मरीजो का परीक्षण कर दवा वितरित किया। एकल अभियान अंचल प्रमुख ज्योति नारायण ने अभियान की सरहाना की। कहा कि जनहित में अरोग्य शिविर का आयोजन हर माह किया जाए। कहा कि इसके अलावा जिले मे दो अन्य स्थानों पर आरोग्य शिविर लगाया गया। जिसमें मरीजों का परीक्षण किया गया। एकल अभियान के अंचल अध्यक्ष दीनानाथ बरनवाल, पूर्व प्रधान लालजी यादव, गुलाब तिवारी, सचिव गोविद मुरारी, महिला प्रमुख रीता व राज कुमार सिंहा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी