काविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की नींव तैयार

सब कुछ ठीक रहा तो राजकीय अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल व कोविड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:46 PM (IST)
काविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की नींव तैयार
काविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की नींव तैयार

जासं, भदोही : सब कुछ ठीक रहा तो राजकीय अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल व कोविड एल-2 अस्पताल में जल्द ही आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। सुरियावां के बाद प्रशासन भदोही में प्लांट स्थापित कराने में जुट गया है।

इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम आशीष मिश्रा ने निरीक्षण कर प्लांट स्थापना के लिए चिन्हित की गई जमीन को खाली कराया। एमबीए में नान कोविड सेंटर के लिए प्रस्तावित प्लांट की जमीन पर कुछ स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कब्जा कर अस्थाई निर्माण करा लिया गया था। उसे जेसीबी से ढहा दिया गया। एल-2 अस्पताल के लिए फाउंडेशन लगभग तैयार हो चुका है। एसडीएम ने संभावना जताते हुए बताया कि 15 अगस्त तक दोनों आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करा दिया जाएगा। एमबीएस के सीएमएस डा. जयनरेश ने बताया कि आक्सीजन प्लांट स्थापित होने से आपात रोगियों व डिलीवरी के दौरान उत्पन्न होने वाली आक्सीजन की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी