प्लांट से 250 लीटर प्रति मिनट होगा आक्सीजन का उत्पादन

राहत--- - डीएम के फटकार पर आक्सीनज प्लांट को मिली बिजली - सुरियावां सीएचसी में 30 बेड पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:53 PM (IST)
प्लांट से 250 लीटर प्रति मिनट होगा आक्सीजन का उत्पादन
प्लांट से 250 लीटर प्रति मिनट होगा आक्सीजन का उत्पादन

राहत---

- डीएम के फटकार पर आक्सीनज प्लांट को मिली बिजली

- सुरियावां सीएचसी में 30 बेड पर मरीजों को मिलेगी सुविधा

--------

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में स्थापित आक्सीजन प्लांट से 250 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे 30 बेड पर भर्ती मरीजों को सुविधा मिलेगी। डीएम के सख्त हिदायत के बाद बुधवार को बिजली कनेक्शन दिया गया। इसके साथ ही प्लांट को चालू करने के लिए कार्यदायी संस्था के इंजीनियर पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि दो-तीन दिन में प्लांट का संचालन शुरू हो जाएगा।

कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए कोविड अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराया जा रहा है। कारण यह था कि दूसरे लहर में आक्सीजन की कमी के चलते कई की जान चली गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को भर्ती करने के लिए 30 बेड की व्यवस्था है। आक्सीजन प्लांट का उपकरण तो पहुंच गया था लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ था। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीओ को कड़ी फटकार लगाई थी। डीएम की सख्ती के बाद प्लांट में कनेक्शन दे दिया गया। बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि कनेक्शन जोड़कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी