एल- टू अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने के कगार पर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) कोरोना संक्रमण को बढ़ते आंकड़े को देख स्वास्थ्य विभाग सत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:14 PM (IST)
एल- टू अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने के कगार पर
एल- टू अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने के कगार पर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): कोरोना संक्रमण को बढ़ते आंकड़े को देख स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। भदोही स्थित कोविड एल- टू अस्पताल में आक्सीजन किसी भी समय खत्म हो सकती है। गुरुवार तक महज आठ सिलेंडर ही आक्सीजन बचे हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में आक्सीजन नहीं मिला तो संक्रमितों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 40 सिलेंडर की मांग की गई है। इसके अलावा 50 बेड के साथ ही साथ मानव संसाधन बढ़ाने की भी डिमांड की गई है।

वैश्विक महामारी को लेकर लाकडाउन लगा दिया गया था। करीब तीन माह तक लाकडाउन होने के बाद अनलाक किया गया था। बीच में संक्रमण कुछ नियंत्रित हो गया था लेकिन मार्च माह से स्टेन-टू आने से संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा। संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। भदोही में बनाए गए कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर और मानव संसाधन बढ़ाने की मांग की गई है। वेंटिलेटर में आक्सीजन कम हो गया है। अब तक महज नौ से 10 सिलेंडर ही बचे हैं। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 60 सिलेंडर आक्सीजन के लिए डिमांड की गई है। इसके अलावा मानव संसाधन और 50 बेड और बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यदि दो दिन सिलेंडर नहीं आया तो आक्सीजन खत्म हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी