एंट्री के इंतजार में जनपद सीमा पर खड़े रहते हैं ओवरलोड ट्रक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) एसटीएफ और एसआइटी की कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:02 PM (IST)
एंट्री के इंतजार में जनपद सीमा पर खड़े रहते हैं ओवरलोड ट्रक
एंट्री के इंतजार में जनपद सीमा पर खड़े रहते हैं ओवरलोड ट्रक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : एसटीएफ और एसआइटी की कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड ट्रकों की एंट्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर कुछ एजेंसियों के नाम और दाम वायरल होने पर एक बार फिर परिवहन विभाग सुर्खियों में है। हालांकि यात्री कर अधिकारी शारदा कुमार मिश्र पूरी रात दुद्धी-लुंबनी मार्ग पर डेरा डाले रहे। इस दौरान मिले चार ओवरलोड ट्रकों पर जुर्माना किया।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के साठ-गांठ से व्यापक स्तर पर ओवरलोड ट्रकों की एंट्री कराई जा रही है। सोनभद्र और अन्य जनपदों से बालू व गिट्टी आदि लादकर ओवरलोड ट्रक जनपद सीमा महराजगंज और कंधिया फाटक के पास खड़े रहते हैं। रोजाना रात नौ से भोर में चार बजे तक सभी ओवरलोड ट्रक जौनपुर निकल जाते हैं। पहले एक-दो ट्रक के मालिकों से ही तालमेल कर एंट्री कराया जाता है लेकिन अब यह ठेका से किया जा रहा है। ठेका लेने वाला सैकड़ों ट्रकों की जिम्मेदारी लेता है। दिन में पकड़े जाने पर कोई गारंटी नहीं होती है। यात्री कर अधिकारी ने बताया कि डग्गामारी के खिलाफ अभियान चलाया गया है। रात में बसों को भी पकड़ा गया है। कई ओवरलोड ट्रकों पर भी कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी