तीसरे दिन भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति

जासं भदोही अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर गुरुवार को तीसरे दिन भी नहीं बदला जा सका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:43 AM (IST)
तीसरे दिन भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति
तीसरे दिन भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति

जासं, भदोही : अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर गुरुवार को तीसरे दिन भी नहीं बदला जा सका। इसके कारण कमांड एरिया के पांच मोहल्लों की दस हजार की आबादी बिना बिजली के गुजारा कर रही है। मोहल्लों में हाहाकार की स्थिति है। पेयजल संकट अलग से परेशानी का कारण बना है। आपूर्ति बहाल न होने के कारण कुछ इंदिरा मिल फीडर से जोड़कर काम चलाने लगे हैं जबकि इंदिरा मिल फीडर स्वयं कारपेट सिटी के माध्यम से चल रहा है। ऐसे में कारपेट सिटी फीडर के ठप होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। बार- बार जल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर विभागीय अधिकारी जांच शुरू कर दी है। ट्रांसफार्मर से जुड़े कनेक्शनों की गिनती की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वालों की सूची बनाई जा रही है।

अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर पिछले नौ दिन में तीन बार फुंक चुका है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। इसके कारण पेयजलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। जो गंभीर समस्या का कारण बनी है। शहर की हृदय स्थली मेनरोड, तकिया कल्लन शाह, गुलाम इसापुर, कजियाना सहित पांच मोहल्लों को अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थापित 400 केवी के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जाती है। 18 जुलाई को पहली बार ट्रांसफार्मर जला था। उस दौरान 49 घंटे तक पांच मोहल्लों की बत्ती गुल रही। इस बार भी 40 घंटे आपूर्ति ठप रही। अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि शाम ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उधर एक्सइएन का कहना है कि बार बार ट्रांसफार्मर जलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी