दस्त नियंत्रण पखवारा में नौनिहालों को मिलेगा ओआरएस घोल

जासं ज्ञानपुर (भदोही) दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ सोमवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:51 PM (IST)
दस्त नियंत्रण पखवारा में नौनिहालों को मिलेगा ओआरएस घोल
दस्त नियंत्रण पखवारा में नौनिहालों को मिलेगा ओआरएस घोल

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ सोमवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर में मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने किया। कहा कि बारिश की मौसम की वजह से डायरिया ने पांव पसारना शुरु कर दिया है। मौसम की वजह से खान-पान दूषित होने से बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों में हाजमा की दिक्कत हो जाती है। इसे नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो से 17 अगस्त तक चलने वाला पखवारा में घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाएगी। इस दौरान उम्रदराज लोगों को जिक टेबलेट भी वितरित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक ने कहा कि पखवारा में एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम की ओर से पखवारा भर गांवों में अभियान के तहत गांवों में भ्रमण कर डायरिया व अन्य संक्रामक रोगों से सतर्कता व बचाव को जागरुक करेंगी। कार्यक्रम के पश्चात आक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में अधीक्षक एसपी सिंह, डा. एचके त्रिपाठी, रोहितास दुबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी