कमिश्नर के दावे पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी

जासं भदोही मंडलायुक्त एवं जनपद के नोडल प्रभारी योगेश्वर राम मिश्रा ने भरोसा दिलाया था कि दीपा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:10 PM (IST)
कमिश्नर के दावे पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी
कमिश्नर के दावे पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी

जासं, भदोही : मंडलायुक्त एवं जनपद के नोडल प्रभारी योगेश्वर राम मिश्रा ने भरोसा दिलाया था कि दीपावली तक इंदिरा मिल चौराहा स्थित सर्विस लेन व रेवड़ा-रामरायपुर मार्ग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। हकीकत यह है कि दोनों सड़कों की प्रगति शून्य है। रेवड़ा-रामरायपुर मार्ग बोल्डर डालकर छोड़ा गया है तो सर्विस लेन का निर्माण समतलीकरण तक सिमट कर रह गया।

नगर पालिका द्वारा सर्विस लेन के दोनों ओर प्रस्तावित अंडरग्राउंड नाली का निर्माण अब शुरू कराया है जबकि इसके लिए दो माह पहले ही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देश दिया था। उधर, बोल्डर डालने के बाद रेवड़ा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। जबकि 114.40 लाख की लागत से मात्र 450 मीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति शासन ने चार माह पहले दे दी थी। 24 जून को उपमुख्यमंत्री द्वारा इसका आनलाइन शिलान्यास भी कर दिया गया है। आनन फानन बोल्डर गिरवाया गया। रेलवे फाटक से लेकर रामरायपुर बिछा भी दिया गया। सर्विसलेन के निर्माण के लिए फरवरी में शासन की हरी झंडी मिल गई थी। 14 मार्च को सांसद रमेश बिद ने धूमधाम से शिलान्यास कर कार्य शुरू कराने का दावा किया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण की जिम्मेदारी कुमार इंटरप्राइजेज नामक संस्था को सौंपी गई है। निर्माण एजेंसी ने तीन माह पहले गड्ढों को पटवा कर समतलीकरण तो करा दिया है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। -------------------

नाली निर्माण में विलंब होने के कारण सर्विस लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं आ सका। जिस दिन पालिका द्वारा नाली निर्माण करा दिया जाएगा उसके दूसरे दिन कार्यदाई संस्था को सक्रिय कर दिया जाएगा। रेवड़ा मार्ग को बोल्डर डालकर समतल करा दिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि इसी माह उसका निर्माण पूरा कर लिया जाए।

एसबी राव, एक्सइएन लोक निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी