गरीब कल्याण दिवस को लेकर अफसरों ने किया मंथन

गरीब कल्याण दिवस मनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। विकास भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:26 PM (IST)
गरीब कल्याण दिवस को लेकर अफसरों ने किया मंथन
गरीब कल्याण दिवस को लेकर अफसरों ने किया मंथन

जासं, ज्ञानपुर(भदोही): गरीब कल्याण दिवस मनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। विकास भवन में गुरुवार को आयोजित बैठक में सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि 25 सितंबर को प्रत्येक ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष चक ने कहा कि आरोग्य मेला का आयोजन भी होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी की जाएगी, कोविड टीकाकरण की भी व्यवस्था वहीं पर होगी। उन्होंने कहा समस्त गांव की सफाई, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी अवश्य होनी चाहिए। वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, व विकलांग विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के फार्म भी समस्त विकास खंडों में आनलाइन भरवाए जाएंगे।धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों के पोषाहार का वितरण किया जाएगा। सीडीओ ने अधिकारियों को चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी