संवेदनहीन हो गए हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि

जासं भदोही पूर्व विधायक जाहिद बेग ने भाजपा सरकार व जनप्रतनिधियों पर संवेदनहीनता का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:46 PM (IST)
संवेदनहीन हो गए हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि
संवेदनहीन हो गए हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि

जासं, भदोही : पूर्व विधायक जाहिद बेग ने भाजपा सरकार व जनप्रतनिधियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि 26 सितंबर को सड़क दुर्घटना में चौरी के भाला गांव के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दो सगे भाई थे लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक मृतक परिवार की खोज खबर नही लीं। जबकि परिवार के कमाने वाले व्यक्तियों की घटना में जान गई। अपने मलिकाना स्थित आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि तीनों परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है। घटना के बाद पीड़ित परिवारों को मदद की जरूरत है लेकिन जनप्रतनिधियों ने गरीब परिवारों की सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा। कहा कि पिछले दिनों उन्होंने मृतक स्वजनों से मुलाकात की। स्वजनों ने बताया कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई। यहां तक कि परिवारिक लाभ भी नहीं मिला जो कि जो त्वरित मिलना चाहिए था। पूर्व विधायक ने मृतक परिवार को तत्काल परिवारिक लाभ व सरकार से दस लाख की सहायता करने की मांग की। आरोप लगाया कि व्यापारियों की हत्या पुलिस कर रही है वह भी सीएम के क्षेत्र गोरखपुर में। भाजपा शासन के साढे चार साल में 29 साधुओं की हत्या हो चुकी है। इस मौके पर शोभनाथ यादव, संतोष यादव, अलीशेर खां, ताड़केश्वर चौहान आदि थे।

chat bot
आपका साथी