गांवों में महामारी से निबटेगी राहत समन्वय समिति

कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चल रहे दौर में संक्रमण बढ़ने व पाए अब ग्राम पंचायतों को भी इससे निबटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए महामारी राहत समन्वय समिति का गठन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:05 AM (IST)
गांवों में महामारी से निबटेगी राहत समन्वय समिति
गांवों में महामारी से निबटेगी राहत समन्वय समिति

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी के चल रहे दौर में संक्रमण बढ़ने व पाए, अब ग्राम पंचायतों को भी इससे निबटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए महामारी राहत समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। समिति पूरे गांव में महामारी पर प्रभावी नियंत्रण रखने को लेकर कार्य करेगी तो नियंत्रण की राह में बाधा बनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तक सुनिश्चित कराएगी। ग्राम पंचायतों में समन्वय समिति के गठन का कार्य शुरू करा दिया गया है। जिले के सभी 561 ग्राम पंचायतों में एक-एक समिति का गठन किया जाएगा। बड़े ग्राम पंचायतों में इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

ये होंगे सदस्य

- महामारी राहत समन्वय समिति का गठन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा कर्मी, लेखपाल, स्वच्छता ग्राही, सरकारी कर्मचारी से लेकर गांव के संभ्रांतजनों को शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी