विभाग के खिलाफ विद्युत संविदा कर्मी हुए मुखर

जासं भदोही विद्युत मजदूर संगठन के प्रदेश संरक्षक आरएस राय के आह्वान पर अब संविदा कर्मी वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 12:43 AM (IST)
विभाग के खिलाफ विद्युत संविदा कर्मी हुए मुखर
विभाग के खिलाफ विद्युत संविदा कर्मी हुए मुखर

जासं, भदोही : विद्युत मजदूर संगठन के प्रदेश संरक्षक आरएस राय के आह्वान पर अब संविदा कर्मी विभाग के खिलाफ मुखर हो गए हैं। आरोप है कि इंजीनियरों के संगठन ने जिस मसौदे पर सहमति जताकर आंदोलन वापस लिया है, उससे निजीकरण होना तय है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बुधवार को चेतावनी प्रदर्शन किया। कारण कि तीन माह में अगर विभागीय राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं किया गया तो सरकार को निजीकरण की आजादी होगी। इस समय सूबे में 1150 करोड़ रुपये के सापेक्ष 450 करोड़ रुपये प्रतिमाह ही वसूली हो पा रही है। पांच सूत्रीय समझौते के विरोध में विद्युत मजदूर संगठन ने सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा किया है। मंडल अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा ने बताया कि प्रतिदिन विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी