गंभीर रोगियों के कोरोना की अब त्वरित जांच

महाराजा चेतसिंह जिला अस्प्ताल में अब गंभीर रोगियों के कोरोना संक्रमण संबंधी त्वरित जांच की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में शुक्रवार की शाम को लगाई गई ट्रूनॉट मशीन का मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इससे सहूलियत यह होगी कि अस्पताल में पहुंचे गंभीर बीमार रोगी को अगर ऑपरेशन सर्जरी व अन्य इलाज के पहले कोरोना संक्रमण की जांच जरूरी है तो ट्रूनॉट मशीन से कोरोना वायरस की जांच करीब एक घंटा के भीतर हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 07:42 PM (IST)
गंभीर रोगियों के कोरोना की अब त्वरित जांच
गंभीर रोगियों के कोरोना की अब त्वरित जांच

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : महाराजा चेतसिंह जिला अस्प्ताल में अब गंभीर रोगियों के कोरोना संक्रमण संबंधी त्वरित जांच की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में शुक्रवार की शाम को लगाई गई ट्रूनॉट मशीन का मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इससे सहूलियत यह होगी कि अस्पताल में पहुंचे गंभीर बीमार रोगी को अगर ऑपरेशन, सर्जरी व अन्य इलाज के पहले कोरोना संक्रमण की जांच जरूरी है तो ट्रूनॉट मशीन से कोरोना वायरस की जांच करीब एक घंटा के भीतर हो जाएगी। कहने का आशय यह है कि अब गंभीर रोगियों की कोरोना जांच जरूरी होने पर अस्पताल में ही सुविधा मिलने से अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा और रिपोर्ट मिलने के बाद समय से उपचार मिलने से खतरे से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी