अब तो मान जाओ, संक्रमण मत बढ़ाओ

फोटो कोलाज- चित्र 14 से 16 तक--- भदोही कोरोना क‌र्फ्यू में किराना फल सब्जी व अन्य जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST)
अब तो मान जाओ, संक्रमण मत बढ़ाओ
अब तो मान जाओ, संक्रमण मत बढ़ाओ

फोटो कोलाज- चित्र 14 से 16 तक---

भदोही : कोरोना क‌र्फ्यू में किराना, फल, सब्जी व अन्य जरूरी सामान की दुकानों को एक तय समय तक खोलने की छूट इसलिए नहीं दी गई है कि मनमानी की जाय। लाकडाउन से संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आई है, लेकिन हालात अब भी चिताजनक हैं। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ेगी। बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को उमड़ी भीड़ से भदोही के कटरा बाजार में पांव रखने की जगह नहीं थी। किराना, सब्जी की दुकानों के साथ कपड़े व जूते- चप्पल की अधखुली दुकानें ग्राहकों से पट गई थीं। इसी तरह यूबीआई, बैंक आफ इंडिया, जेके बैंक, पीएनबी बैंक शाखाओं के बाहर भी लोग बगैर शारीरिक दूरी बनाए जमे रहे। गोपीगंज नगर में एक दुकान में आधा शटर खोलकर अंदर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा की गई थी। इस नजारे को देख प्रबुद्धजन यह कहने से नहीं चूकें की अब तो मान जाओ, संक्रमण को मत बढ़ाओ।

chat bot
आपका साथी