पीएम आवास योजना के 2928 अपात्रों को नोटिस

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिला नगरीय अभिकरण अधिकारी शशि कुमार मेहरोत्रा ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:21 PM (IST)
पीएम आवास योजना के 2928 अपात्रों को नोटिस
पीएम आवास योजना के 2928 अपात्रों को नोटिस

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला नगरीय अभिकरण अधिकारी शशि कुमार मेहरोत्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 2928 अपात्रों को नोटिस जारी की है। साथ ही संबंधित सूची के पालिका और नगर पंचायतों के दफ्तर में सूची को चस्पा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। निर्धारित समय के अंदर संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि व्यक्तिगत आवास निर्माण के 38 वीं सीएसएमसी के अंतर्गत लाभार्थियों का जीओ टैग कराया गया था। नगर पालिका परिषद भदोही में 2766 आवेदन 241 अपात्र पाए गए। इसी तरह 43वीं सीएसएमसी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भदोही में 3263 आवेदन में 514 अपात्र, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 758 में 142 अपात्र, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 713 में 130 अपात्र, नगर पंचायत नई बाजार में 659 में 85 अपात्र,नगर पंचायत सुरियावां में 809 में 92 अपात्र, नगर पंचायत खमरियां में 1707 में 283 अपात्र पाये गये हैं।इसी प्रकार 44 वीं सीएसएमसी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भदोही में 2102 में 264, नगर पंचायत घोसिया में 363 में 58 अपात्र, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 501 में 65 अपात्र, नगर पंचायत खमरिया में 725 में 97 अपात्र, नगर पंचायत नई बाजार में 153 में 16 अपात्र, नगर पंचायत नई बाजार में 119 में 12 अपात्र, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 329 में 50 अपात्र, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 337 लाभार्थियों में 61 अपात्र, नगर पंचायत सुरियावां में 340 लाभार्थियों में 109 अपात्र मिले हैं। इसी तरह 48 वीं सीएसएमसी अंतर्गत मिले आवेदनों में भी अपात्र मिले हैं। बताया कि सात दिन के अंदर यदि जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी