केएनपीजी कालेज के 10 प्राध्यापकों का गैर जनपद तबादला

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में तै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:31 PM (IST)
केएनपीजी कालेज के 10 प्राध्यापकों का गैर जनपद तबादला
केएनपीजी कालेज के 10 प्राध्यापकों का गैर जनपद तबादला

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में तैनात विभिन्न विषयों के 10 प्राध्यापकों का गैर जनपद के महाविद्यालयों में तबादला हो चुका है। जबकि इनके सापेक्ष मात्र चार प्राध्यापक ही भेजे गए हैं। ऐसे में पहले से ही शिक्षकों की कमी झेल रहे महाविद्यालय में पठन-पाठन को लेकर संकट और बढ़ेगा। गृह विज्ञान विभाग पूरी तरह से खाली हो जाने के चलते कक्षाओं का संचालन मुश्किल होगा। हालांकि राहत यह मिली है कि पहले से खाली चल रहे मनोविज्ञान विभाग में एक प्राध्यापक की तैनाती हो चुकी है।

शासन के निर्देश पर रसायन विज्ञान विभाग में तैनात डा. हेमंत कुमार निराला, डा. मधु तिवारी, गृह विज्ञान विभाग की डा. मनीषा, जंतु विज्ञान विभाग के डा. अवधेश सिंह यादव, डा. कल्पना वर्मा व डा. प्रकाश गुप्ता, अंग्रेजी विभाग से डा. माला श्रीवास्तव, हिदी विभाग से डा. अमित गोयल, वनस्पति विज्ञान विभाग से डा. रणजीत सिंह, कला विभाग से डा. रविद्र कुमार को स्थानांतरित किया गया है। उधर भूगोल विभाग में डा. नमन कृष्ण, डा. प्रतिमा गुप्ता, मनोविज्ञान में डा. विपुल कुमार व दर्शनशास्त्र विभाग में डा. अभिषेक उपाध्याय को नई तैनाती दी गई है। प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने बताया कि जल्द ही और प्राध्यापकों के आने की उम्मीद है। इससे महाविद्यालय में कक्षाओं के संचालन में दिक्कत नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी