जिला पंचायत अध्यक्ष पद को नामांकन आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:26 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष पद को
नामांकन आज, तैयारी पूरी
जिला पंचायत अध्यक्ष पद को नामांकन आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में होगा। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। परिसर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक के अलावा किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इसी दिन तीन बजे के बाद नाम निर्देशनपत्रों की जांच भी किया जाएगा। 29 जून को नामांकन पत्रों की वापसी और तीन जुलाई को मतदान होगा। एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है।

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह के अलावा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भाई अनिरुद्ध त्रिपाठी, चंद्रभूषण त्रिपाठी के अलावा राजेंद्र पाल ने 13 पर्चा खरीदा है। ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल, जनपद प्रभारी रमेश मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने विधायक से वार्ता कर चुनाव न लड़ने की अपील कर चुके हैं। नामांकन के बाद चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि यदि भाजपा विधायक के भाई ने नामांकन किया तो शीर्ष नेतृत्व कठोर निर्णय ले सकती है। इसके लिए जनपद प्रभारी और मंत्री की ओर से खाका भी तैयार किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन किया जाएगा। भाजपा की ओर से भी नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है। नामांकन में ऊर्जा मंत्री के अलावा अन्य पदाधिकारियों को शामिल होने की उम्मीद है। उधर, भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी का कहना है कि नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है। उनके भाई अनिरुद्ध त्रिपाठी अपने प्रस्तावकों के साथ पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी