निगरानी में ढील नहीं, पोल्ट्री फार्मों पर रखें नजर

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) जिले में बर्डफ्लू के लक्षण अभी तक नहीं मिले हैं। औराई क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:56 PM (IST)
निगरानी में ढील नहीं, पोल्ट्री फार्मों पर रखें नजर
निगरानी में ढील नहीं, पोल्ट्री फार्मों पर रखें नजर

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : जिले में बर्डफ्लू के लक्षण अभी तक नहीं मिले हैं। औराई के दो गांवों में मृत मिले पक्षियों की जांच सहित जिले के विभिन्न पोल्ट्री फार्मों से जांच को भेजे गए ब्लड सीरम व स्वैब सेंपल में भी किसी तरह के संक्रमण का पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद भी जिला प्रशासन जरा भी रिस्क लेना नहीं चाह रहा है। बर्डफ्लू से बचाव के लिए पोल्ट्री फार्मों सहित चिकन व अंडे के दुकान व गोदामों की निगरानी जारी रखने को कहा गया है। जिससे किसी तरह का संकट न उत्पन्न होने पाए।

सोमवार को पशु अस्पताल सुरियावां के पशु चिकित्साधिकारी डा. सुशील सिंह व संजीव सिंह ने जमुनीपुर गांव में पहुंचकर कुलदीप सिंह के पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व चूने का छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह अन्य चिकित्सक व पशु चिकित्साकर्मियों ने पोल्ट्री फार्मों पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए पालकों को सफाई व अन्य सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जेडी सिंह ने बताया कि जिले से भेजे गए 70 ब्लड सीरम व 50 नोजल, क्लोएकल स्वैब सेंपल में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी