चिढ़ाने लगा है स्टेशन पर खड़ा आइसोलेशन कोच

जासं भदोही बेकाबू कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने भदोही स्टेशन पर आइसोलेशन को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:47 PM (IST)
चिढ़ाने लगा है स्टेशन पर 
खड़ा आइसोलेशन कोच
चिढ़ाने लगा है स्टेशन पर खड़ा आइसोलेशन कोच

जासं, भदोही : बेकाबू कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने भदोही स्टेशन पर आइसोलेशन कोच उपलब्ध करा दिया। एक सप्ताह से प्लेटफार्म संख्या दो पर शोपीस बना है, लेकिन सुरक्षा प्रबंध व मेडिकल संसाधनों से लैस करने की कौन कहे अब तक जिला प्रशासन ने इसकी सुधि भी नहीं ली। जनपद में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रशासन की ओर से अस्थाई कोविड अस्पताल के साथ ही साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है लेकिन आइसोलेशन कोच की अनदेखी की जा रही है। उधर रेलवे ने कोच से उपलब्ध करा दिया लेकिन सुरक्षा घेरा व अन्य व्यवस्था नहीं की जबकि पिछले साल संक्रमण काल में रेलवे ने प्लेटफार्म संख्या दो को सील कर आइसोलेशन कोच के आसपास भी लोगों के फटकने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अपर मंडल प्रबंधक (वाराणसी) रविप्रकाश चतुर्वेदी का कहना है कि आइसोलेशन कोच में मेडिकल स्टाफ सहित अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन को करना है। जिला प्रशासन की हरी झंडी मिलते ही रेलवे सुरक्षा प्रबंध कर देगा। ---------------------------

160 रोगी किए जा सकते हैं भर्ती

रेलवे के आइसोलेशन कोच में कुल दस कोविड केयर कोच शामिल हैं। एक कोच में 16 बेड बनाए गए हैं। यानी रेलवे द्वारा की गई व्यवस्था के तहत एक साथ 160 रोगियों को भर्ती करने की सुविधा है। एक एसी कोच चिकित्सक व मेडिकल टीम के लिए बनाया गया है। इसके अलावा दो कोच अन्य संसाधनों के लिए सुरक्षित किया गया है।

chat bot
आपका साथी