खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे मिल्खा सिंह

ज्ञानपुर (भदोही) रविवार को खिलाड़ियों की ओर से हास्टल परिसर ज्ञानपुर में शोकसभा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:35 PM (IST)
खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे मिल्खा सिंह
खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे मिल्खा सिंह

ज्ञानपुर (भदोही) : रविवार को खिलाड़ियों की ओर से हास्टल परिसर ज्ञानपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया जहां विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाले पद्मश्री मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मिल्खा सिंह खिलाड़ियों के आदर्श व प्रेरणा पुंज रहे। इस मौके पर अशोक गुप्त, जितेंद्र कुमार यादव, ऋषभ मिश्र, प्राची, आशुतोष, राहुल, बाले पाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

----------

निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए

25 जून से आवेदन

ज्ञानपुर (भदोही) : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में कक्षा एक व पूर्व माध्यमिक कक्षाओं में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 25 जून से 15 जुलाई तक होगा। बीएसए अमित सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन 18 जुलाई तक किया जा सकेगा। बच्चों का चयन लाटरी सिस्टम से 20 जुलाई तक संपन्न कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी